दीपक कुल्लुवी ‘(व्यूरो चीफ दिल्ली) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I
हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली के
42 वें वार्षिकोत्सव में सचमुच ही झूम उठी दिल्ली I रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार 16 दिसंबर 2012 को सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा इसे बेहद जोश-ओ-जनूं से मनाया गया I जिसमें हजारों की संख्यां में लोग और बिशिष्ट व्यक्ति आए जिनमें प्रमुख थे श्री योगानन्द शास्त्री जी ,काँगड़ा पेंटिंग्स के निर्माता पदम् भूषण प्राप्त विजय सिंह जी ,ठाकुर कॉल सिंह जी,शूटर विजय शर्मा शूटर सोनिया,प्रो0 जगदीश मुखी जी डा0 राणा I पूजा और प्रशाद वितरण के बाद दिल्ली में रहने वाले हिआए मेहमाँनों नें भरपूर लुत्फ़ उठाया I साथ में पहाड़ी धाम का भी प्रबंध था बिलकुल पहाड़ी स्टाइल में जमीन पर बैठकर तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया I हिमाचल कल्याण सभा माचलियों नें व् सोलन से आमंत्रित कलाकारों नें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये I जिनका दिल्ली वासियों और बहार से हिमाचल कल्याण सभा नें कई बिभूतियों,कलाकारों,खिलाडियों और बच्चों को पुरस्कार वितरित करवाए इनमें से कुछ पुरस्कार पिछले वर्ष के प्रोग्राम के भी थे जिनमे गीत, संगीत, नृत्य की प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी और जिनमें बच्चों ,औरतों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था Iके अध्यक्ष श्री डी0 डी0 डोगरा जी I

खाना (पहाड़ी धाम) सुबह से शाम तक चलता रहा I प्रोग्राम के एंकर थे दिल्ली से श्री के0 एम0 लाल और भाषा विभाग शिमला से मदन हिमाचली जी I गीत, संगीत, नृत्य की प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी जिनमें बच्चों ,औरतों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I हिमाचल के सलमान खान आयूब खान ,गायक कम्पोज़र पियूष राज ,यशपाल कपूर और पिछले वर्ष के विजेता कुलवीर राणा ,रणजीत सिंह राणा ने अपने गीतों से श्रोताओं को नाचनें झूमने पर मजबूर कर दिया I श्रीमति ‘कुमुद’ शर्मा और दीपक शर्मा ‘कुल्लुवी’ ने अपने लिखे और कुछ पुराने पहाड़ी गानों को मिलाकर प्रस्तुति दी I

प्रोग्राम के एंकर श्री के0 एम0 लाल जी अपनी सुन्दर कविता सुनाई I एस0.के0 गौतम जी की धर्मपत्नी ने दिलकश अंदाज़ में अपना पहाड़ी गीत सुनाया
उनका बेटा दीपांशु बहुत अच्छा गायक हैं दीपांशु नें भी सुन्दर पहाड़ी गीत प्रस्तुत किये हरमोनियम पर साथ दिया बलदेव संख्यान जी नें I स्थानीय नेताओं और मेहमानों का समृति चिन्ह,फूलों से सम्मान किया गया Iसमिति की मैगज़ीन का बिमोचन भी किया गया